नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , यूपी में प्रचंड गर्मी,लू से चार की मौत,दस जिलों में आसमान से बरसी आग,आईएमडी ने जारी किया अलर्ट* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

यूपी में प्रचंड गर्मी,लू से चार की मौत,दस जिलों में आसमान से बरसी आग,आईएमडी ने जारी किया अलर्ट*

*

लखनऊ ‌उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है।लू का भी कहर जारी है।तपिश के साथ पूर्वा हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।बुधवार को बुंदेलखंड,आगरा मंडल और दिल्ली एनसीआर के जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में रहे। प्रयागराज,उरई,वाराणसी और सुल्तानपुर में तपिश और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे।

यूपी में 45.4 डिग्री सेल्सियस के साथ आगरा सबसे गर्म रहा।25 जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहा।लू लगने से बांदा में दो,अलीगढ़ और हाथरस में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।झांसी में दिन में उमस भरी गर्मी के बाद शाम के समय आसमान में बादल छाए और कई स्थानों पर बूंदाबांदी तो कहीं कुछ मिनट के लिए बारिश हुई।इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। झांसी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्यिस दर्ज हुआ। लखनऊ में तापमान 42 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल और आसपास के हिस्सों में गुरुवार से राहत मिलने के आसार हैं।पश्चिमी यूपी में दो से तीन दिन और भीषण गर्मी जारी रहेगी।आईएमडी ने गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर,मथुरा,आगरा, झांसी में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है,उसमें बागपत,मेरठ,हापुड़,बुलंदशहर,अलीगढ़,हाथरस,एटा, फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा,औरैया,जालौन,हमीरपुर,महोबा, ललितपुर हैं।पश्चिमी-तराई के नजीबाबाद,मुजफ्फरनगर जैसे कुछ जिलों में दिन में लू चलने के साथ रातें उमस भरी रहने की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह कहा कि पश्चिमी यूपी में दो से तीन दिन लू की परिस्थितियां जारी रहेंगी। वहीं बृहस्पतिवार को पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।

बता दें कि यूपी में 10 जिलों का सबसे अधिक तापमान रहा,उसमें आगरा- 45.4,उरई- 45.2,बांदा- 44.8,झांसी- 44.7,प्रयागराज 43.8,सुल्तानपुर- 43.5,कानपुर 43.4,वाराणसी- 43.3,इटावा- 43.2
हमीरपुर- 43.2 रहा।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …