मेला रामनगरिया से नवीन मिश्रा जी की रिपोर्ट
श्री अपरा काशी रामनगरिया मेला में जीवीए एकेडमी एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संस्थापक विपिन अवस्थी ने अपनी माताजी एवं भाइयों के साथ रामनगरिया मेले में मां के कल्पवास के दौरान साधु संतों के चरण पखारे एवं भंडारे का आयोजन किया, 
इस दौरान काफी संख्या में दंडी स्वामी एवं कन्या भोज कराया गया, जैसे-जैसे मेला रामनगरिया के समापन का अंतिम समय आ रहा वैसे ही लोगों में सनातन संस्कृति के अनुसार धर्म एवं आस्था का सैलाब उमड़ता दिखाई दे रहा है,
धार्मिक वैदिक क्षेत्र में कल्पवास कर रहे साधु संतों को विपिन अवस्थी ने दक्षिणा रूप में मुद्राएं भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समाज के सभी युवाओं को सीख दी कि संतो के आशीष से ही जीवन सफल होता है संत चाहे कोई भी हों वह महान होते हैं,वह तपस्वी होते हैं सभी युवाओं को संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी सेवा भाव करने में रुचि होनी चाहिए, इस अवसर पर संत समाज के धर्मगुरुओं ने विपिन अवस्थी को आशीर्वाद दिया एवं अपने भाइयों के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कन्या भोज कर सभी उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद देकर आशीर्वचन लिया।
इस अवसर पर संत समाज एवं,बच्चा स्वामी आश्रम के महंत शिवस्वरूप जी एवं बड़े भाई सुधीर अवस्थी,मोहन अवस्थी व शिवम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

