नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , थाना कंपिल क्षेत्र ग्रामीणों की लापरवाही से गौमाता तालाब में डूब कर मर गई* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

थाना कंपिल क्षेत्र ग्रामीणों की लापरवाही से गौमाता तालाब में डूब कर मर गई*

कायमगंज से ललित राजपूत की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत भैंसरी ब्लाक कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद मैं ग्रामीणों की लापरवाही से गौमाता डूब कर मर गई तालाब में गौमाता 3 दिन तक तालाब में पढ़ी रही ग्रामीणों ने किसी को बताना भी उचित नहीं समझा गांव के ही निवासी शीशराम ने कौशल मिश्रा को जो विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग से नगर अध्यक्ष कंपिल हैं उन्होंने विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के दानवीर सिंह को अवगत कराया कि गौ माता तालाब में 3 दिन से पड़ी हुई है कौशल मिश्रा ने ही ग्राम प्रधान को अवगत कराया गौ रक्षा विभाग के दानवीर सिंह ने 112 नंबर पर कॉल की ग्राम विकास अधिकारी जय वीर सिंह और पंचायत मित्र गोपाल ग्राम प्रधान मेघ सिंह ग्रंध सिंह शीशराम आदि लोग मौजूद रहे जिसमें सफाई कर्मी फकीरे लाल मैं गौ माता के लिए गड्ढा गड्ढा किया और पूर्ण सहयोग किया जिसमें सभी लोगों ने मिलकर गौ माता का अंतिम संस्कार कराया वहीं पर चौकी इंचार्ज सिवारा आए और मौके से छोड़कर भाग गए जिन्होंने रुकना भी उचित नहीं समझा वहीं पर 3 दिन से गौ माता तालाब में पड़ी रही विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग से दानवीर सिंह कौशल मिश्रा ने उप जिलाधिकारी कायमगंज मैं पूर्ण सहयोग के साथ गौ माता का अंतिम संस्कार कराया विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के दानवीर सिंह ने चौकी इंचार्ज सिवारा बलवीर सिंह से पूछा कि गांव में चारों तरफ बिलेट वाला तार लगा हुआ है जिससे गौमाता कटकर जख्मी हो रही हैं इसके बारे में आप क्या कहना चाहते हैं वहीं पर चौकी इंचार्ज द्वारा ने कहा कि सभी कामों से बिलेट वाला तार हट चुका है जबकि मौके पर देखा गया तो गांव में ही बिलेट वाला तार लगा पाया गया चौकी इंचार्ज सिवारा बलवीर सिंह अपने फर्ज से हट रहे हैं जिसमें झूठी आगे आएं देकर अधिकारियों को अवगत करा देते हैं

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …