नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्लाटिंग के नाम पर कानपुर निवासी राजेश कुमार ने लाखों रुपये ठगे* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

प्लाटिंग के नाम पर कानपुर निवासी राजेश कुमार ने लाखों रुपये ठगे*

*प्लाटिंग के नाम पर कानपुर निवासी राजेश कुमार ने लाखों रुपये ठगे*

कम्पिल थाना क्षेत्र जिजौटा वुजुर्ग निवासी राजेश कुमार ने प्लाटों के नाम पर धोखाधड़ी लाखों रुपए ठग लिये राजेश कुमार सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह बेटा पंकज सिंह बेटी प्रियंका सिंह से घरेलू सम्वन्ध थे जिनका गौरव शर्मा निवासी कम्पिल पट्टीमदारी के यहां अक्सर आना जाना था। इन सभी लोगों ने गौरव से कहा आप हम लोगों के साथ प्लाट लेना और बेचना में शामिल हो जाओ मैं प्लेटों को खरीदने और बेचने का काम करता हूँ यह बात कहकर भरोसा दिलाया और कहा गौरव आप हमें 25 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो तो गौरव शर्मा ने भरोसा करते हुए 25 लाख रुपये दे दिये। 25 लाख रुपये लेने के बाद कहा तुम्हारे भाई साहब बहुत बड़ा कोयले का काम करते और हर राज्यों में गाड़ियां जाती हैं और कानपुर में प्लाटों का भी काम करते इस तरह गौरव शर्मा से 2016 मे 25 लाख रुपए ले लिये। उसके बाद गौरव शर्मा को तीन प्लाट दिखाये जोकि लक्ष्मी सिंह के नाम पर श्यामा जी पुरम कानपुर में दिखाए और 7 प्लाट नौबस्ता कानपुर में पुत्र पंकज सिंह बेटी प्रियंका सिंह के नाम पर दिखाए 2016 से अभी तक कोई बहाना बताकर कभी नोटबंदी कभी सीलिंग तो कभी कोरोना में चले गए कहकर यह लोग टालमटोल करते रहे उसके बाद 2020 में राजेश ने अपने गांव में गौरव शर्मा को बुलाया जिसमें राजेश कुमार ने दिसम्बर 2020 में रुपए देने का वायदा किया जिसमें रतनपाल, शैलेन्द्र, विजय वहादुर मौजूद थे लेकिन 2016 से अभी तक न कोई प्लाट दिया और न ही रुपए वापस किये। उसके बाद गौरव को कानपुर राजेश कुमार ने अपने घर बुलाया उसमें राजेश कुमार ने गौरव को फरवरी 2021 को एक चेक गौरव के नाम से दिया दूसरा चेक अप्रैल 2021 को गौरव को दिया खाते में पैसा नहीं था उसमें गौरव शर्मा अपने मित्रों के साथ राजेश कुमार के घर कानपुर गए वहां पर राजेश कुमार सिंह अंगद यादव व राजेश के समधी मौजूद थे। उस समय भी पंचायत हुई जिसमें रक्जेश कुमार ने तीसरा चेक जून में दिया। जिसमे तीनों चेकों में रुपये 23 लाख 61 हजार थे और उन चेकों में कोई तारीख नहीं डाली। राजेश कुमार ने चेक देने के बाद उन चेकों पर रोक लगा दी जिससे बैंक के कर्मचारियों ने कहा इन चेकों पर रोक लगी है पेमेंट नहीं हो पाएगी। जुलाई 2021 में राजेश कुमार सिंह ने राजा का रामपुर जिला एटा पंचायत कराई उसमें राजेश कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह उर्फ बबलू, भानु प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ग्राम जिजौटा बुजुर्ग थाना कंपिल और भी कई लोग गौरव शर्मा के साथ मौके पर थे उसके बाद राजेश कुमार ने वायदा किया हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा देकर मार्च 2022 तक पूरा पैसा दे देंगे जो अभी तक नहीं दिया जब गौरव शर्मा रुपये लेने राजेश कुमार के गांव जिजौटा वुजुर्ग पहुंचे। वहां पर राजेश कुमार के भाई व भतीजे लड़ाई झगड़ा करने लगे जब गौरव शर्मा कानपुर राजेश कुमार सिंह के घर गए वहां पर भी लक्ष्मी सिंह पंकज सिंह प्रियंका सिंह यह सभी लोग मिलकर गाली गलौज कर धमकाने लगे और कहा जब तुमने मुकदमा कर दिया है तो अब पैसा जैसे ले पाओ ले लेना

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …