नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कृषि यंत्र चोरी करने वाले शिवरई बरियार निवासी तीन अभियुक्तों को कंपिल पुलिस ने p.w.d. गेस्ट हाउस के पास से किया गिरफ्तार, विभिन्न कृषि यंत्र किए बरामद* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

कृषि यंत्र चोरी करने वाले शिवरई बरियार निवासी तीन अभियुक्तों को कंपिल पुलिस ने p.w.d. गेस्ट हाउस के पास से किया गिरफ्तार, विभिन्न कृषि यंत्र किए बरामद*

*कृषि यंत्र चोरी करने वाले शिवरई बरियार निवासी तीन अभियुक्तों को कंपिल पुलिस ने p.w.d. गेस्ट हाउस के पास से किया गिरफ्तार, विभिन्न कृषि यंत्र किए बरामद*

_फर्रुखवाद कम्पिल से ललित राजपूत की रिपोर्ट_

कृषि यंत्र चोरी करने वाले शिव रही बरयार निवासी 3 अभियुक्तों को कम पर पुलिस ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने उनके पास से विभिन्न कृषि यंत्र भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे
अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कंपिल पुलिस ने शिवरई बरियार निवासी जगबीर उर्फ बड़े पुत्र गजराज, विशाल पुत्र जगबीर ,रीबू उर्फ लेखराज पुत्र दयाशंकर को चोरी के आरोप में कस्बे के पी डब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अभियुक्तों का एक साथी मौके से फरार हो गया । पुलिस ने उनके पास से विभिन्न गांवों से चोरी किए गए एक आयशर ट्रैक्टर, एक बेंगन आर कार, एक ट्राली ,रोटावेटर, मक्का मशीन , एक हैरो , एक थ्रेशर,आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने बताया कि अभियुक्त रिबू उर्फ लेखराज के खिलाफ कंपिल में चोरी के पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …