कंपिल / फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट
पैमाइश होने के बावजूद पट्टे की 9 बीघा भूमि से दबंग भूमाफिया कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं शिकायत करने पर पीड़ित को भूमाफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा उक्त भू माफियाओं को अवैध कब्जा छोड़ने के नोटिस भी मिल चुके हैं।आपको बता दें कि पूरा मामला कंपिल थाना क्षेत्र के गांव शाहीपुर का है। जहां के निवासी बृजेश कुमार की पट्टे की 9 बीघा भूमि पर गांव के ही रूप किशोर हिरदेश उग्रसेन नरेंद्र पुत्र गढ़ रामचंद्र मेवाराम पुत्र रामशरण दुर्वेश राम रईस श्री कृष्ण अहिबरन रतन सिंह गिरीश चंद्र शेखर प्रताप धर्मपाल हरिपाल महावीर मुलायम आज बीते लगभग चार दशक से कब्जा किए हुए हैं।
पीड़ित बृजेश ने बताया कि लगभग 4 दशक पूर्व उसके बाबा को यह भूमि पट्टे में मिली थी। तब से दबंग भूमाफिया उक्त भूमि पर कब्जा किए हुए हैं ।पीड़ित पक्ष द्वारा इस संबंध में वाद दायर किया गया था जिस पर फैसला न्यायालय द्वारा पीड़ित के पक्ष में निर्णय भी आ चुका है।और प्रशासन द्वारा उक्त भूमि को कब्जा छोडने के लिए भू माफियाओं को नोटिस भी मिल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी भू माफिया कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है। जब इस संबंध में कायमगंज एशिया में यदुवंश कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जाएगा और बहुत जल्द ही पुलिस की देख रेख में अवैध कब्जे को हटवाया जाएगा और पीड़ित को उसकी भूमि पर कब्जा दिलाया जाएगा।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

