नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महाशिवरात्रि पर 48 घंटे खुला रहेगा काशी विश्वनाथ मंदिर,देख सकेंगे लाइव प्रसारण* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

महाशिवरात्रि पर 48 घंटे खुला रहेगा काशी विश्वनाथ मंदिर,देख सकेंगे लाइव प्रसारण*

वाराणसी।महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ *मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए लगातार 48 घंटे तक खुला रहेगा।काशी विश्वनाथ मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।साल में यह एकमात्र अवसर होता है, जब मंदिर लगातार 48 घंटों के लिए खुला रहता है।

इस साल 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का अनुमान है।इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन,स्पर्श दर्शन,विशेष दर्शन और सभी प्रोटोकॉल को पूरी तरह से निलंबित कर दिया है। 26 फरवरी की मंगला आरती से 27 फरवरी की भोग आरती तक श्रद्धालु शिव-शक्ति के परिणय का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।बता दें कि शिव-शक्ति के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि पर काशी उत्सव में डूब जाती है।

26 फरवरी की मंगला आरती से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू होगा। 36 घंटों का यह नॉन स्टॉप लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर श्रीकाशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट‌ और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम नाम के चैनल पर देखा जा सकता है। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था।

महाशिवरात्रि पर पांच अखाड़े एक साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे,एक साथ इनकी पेशवाई भी निकलेगी। दो आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में राजसी यात्रा हनुमान घाट और शिवाला से निकालेगी।इस बार ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी शामिल होंगे।

महाशिवरात्रि पर श्री शंभू पंच दशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन,अग्नि, निरंजनी और अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इसके पहले निरंजनी और अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर दर्शन करते थे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …