*
*स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से चूसा जा रहा मरीज का खून, प्रस्तुत कर रहे फर्जी रिपोर्ट*
फर्रूखाबाद
जिले में इस समय फर्जी अस्पतालों से लेकर अवैध पैथोलॉजी लैबों की भरमार दिखाई दे रही है जिसके चलते ग्रामीण जनता का खून चूसा जा रहा है। पैथोलॉजी लैब वाले झोलाछाप डॉक्टरों से मिलकर खूनी खेल खेलते नजर आ रहे हैं जिसके चलते आम जनता घुन की तरह पिसती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के गंगा पार क्षेत्र राजेपुर अमृतपुर राजपुर समेत कई जगह मानक के विपरीत लैंब संचालित हो रही है फिर भी स्वास्थ्य विभाग मेहरबान बना हुआ है नहीं बताया जा रहा है कि राजेपुर से लेकर कस्बा राजपुर कुबेरपुर अमृतपुर दौलतियापुर किराचन पिथनापुर रतनपुर पमारान गुडेरा दर्जनों गांव में झोलाछाप डॉक्टर भी बैठकर जनता का खून चूस रहे हैं
उन्हीं से मिलकर लाइव का संचालन कर रहे बिना डिग्री धारक एक ही रजिस्ट्रेशन पर कई एक लैब चलाने का कार्य किया जा रहा है हालांकि उनके पास कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर मौजूद नहीं है फिर भी किसके संरक्षण में यह खूनी खेल खेला जा रहा है। जिसके चलते नाम जनता घुन की तरह पिसती नजर आ रही है अब देखने वाली बात होगी कि झोलाछाप डॉक्टरों समेत रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है या इसी तरह से आम जनमानस का शोषण होता रहेगा। अब यह देखने वाली बात होगी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

