संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट
प्रधान की लापरवाही से रोड ब चकरोड पर निकलने में हो रही असुविधा, थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिथनापुर में प्रधान की बड़ी लापरवाही सामने आई है जो कि महावीर पुत्र नन्नू रामकुमार पुत्र यदुनाथ अरविन्द पुत्र यदुनाथ प्रेमचन्द पुत्र नन्नू आदि लोगो को निकले मै बहुत दिक्कतें आती है महावीर ने अपने मकान बनने हेतु एक ट्राली बालू मगबाई जो कि चकरोड ख़राब होने के कारण बालू की ट्राली घर पहुंचने से पहले ही पलट गई चकरोड ख़राब होने के कारण बढ़ा हादसा होने से टला पीटनापुर में 18 माजरा लग रहे हैं जिसकी देखरेख करने के लिए ग्राम प्रधान ना कोई झंडा झंडा या मीटिंग आज नहीं करते हैं
ग्राम सभा पिथनापुर की 18 मजलों की समस्या अति गंभीर बनी हुई है ना कोई सांसद ना कोई विधायक देखने झांकने आज नहीं आते हैं जबकि आम पब्लिक भाजपा सरकार की वोटर सपोर्टर के एजेंट बनी हुई है यह मामला ग्राम सभा पिथनापुर का सामने आया है जो वीडियो में वह फोटो में साफ दिखाई पड़ रहा है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

