फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद
आज ग्राम लुकतपुरा में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री हनुमानजी मंदिर , हवन-यज्ञ करने के बाद श्री सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया फिर भजन कीर्तन व श्रीराम जय राम जय जय राम विजय मंत्र का स्वर जाप किया गया , और पूरे दिन मिष्ठान वितरण करके धूमधाम से उत्सव मनाया गया , जिसमें सभी ग्रामवासियों ने , महिलाओं , बच्चों , युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया , उत्सव का माहौल पूरे दिन और रात में दिवाली मनाने व आतिशबाजी के इंतजाम किए गए ,, आज के उत्सव समारोह में पं बैकुंठ नारायण ने मंत्र पढ़कर आहुतियां दिलवाई ,महावीर सिंह, सूरज प्रसाद, रामऔतार , भारत सिंह, सुशील राजपूत,सर्वेश कुमार ब्रह्मानंद राजपूत दिवेश राजपूत आर्यन राजपूत, रूकमंगल सिंह,शिवकुमार, मंजेश राजपूत, प्रभाकर, माखन लाल, पंकज, सत्यम राजपूत पीयूष राजपूत हैप्पी राजपूत,
आदि ग्रामवासियों ने समारोह में बढ़-चढ़ भाग लेकर पुण्य कमाया ।