फर्रुखाबाद
सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र थाने में एसपी विकास कुमार co अमृतपुर रविंद्र नाथ राय थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान आदि पुलिस्कर्मी मौके पर मौजूद रहे वहीं थाने का निरक्षण किया गया थाने के चारों तरफ बाउंड्री वॉल को भी वारकी से देखा गया आवास भी देखें थाने के निकट बस्ती का थाने के पीछे काफी जल भराव होने पर उन्होंने तत्काल ही कहा कि मिटटी डलवा कर बाउंड्री वॉल कराई जाए इस दौरान थाने में ही 34 चौकीदारों व 2 फॉलोवर 1 सफाई कर्मी को कंबल भी वितरित किए और चौकीदारों को निर्देश दिए कि किसी गांव में चोरी यह कोई घटना घटित होती है तत्काल थाने में थाना अध्यक्ष को सूचित करें वहीं चौकीदारों ने कहा 2013 में साइकिल मिली थी लेकिन 10 साल बाद अभी तक साइकिल नहीं मिली है जिसको एसपी ने कहा कि शासन को साइकिल के लिए पत्र भेजा जाएगा और जल्दी साइकिल वितरण होगा वहीं एसपी ने कहा कि सही सटीक सूचना गांव की जो चौकीदार देगा उसको पुरस्कार भी दिया जाएगा