फर्रुखाबाद
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
नोएडा
नोएडा/75 में गणतंत्र दिवस के मौके पर फर्रुखाबाद से प्रतियोगिता जीती मिस यूपी अर्थ शुभांगी मिश्रा ने नोएडा सेक्टर 70 में अपने घर की छत पर झंडा लहराया झंडे को सलामी देने के बाद समाज में संदेश दिया कि युवा ही इस देश की उन्नति का मार्ग तय करता है और इस देश का पतन भी युवा ही तय करता है यह युवाओं को तय करना है
कि वह किस रास्ते पर चलेंगे मेरा मानना है कि जिस क्षेत्र में उनकी रुचि हो उसे क्षेत्र में उनको बेहतर प्रयास करना चाहिए और उनके परिवार जनों को उनका उत्साह वर्धन कर साथ देना चाहिए गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार की सराहना करते हुए युवाओं को खास संदेश दिया है मिस यूपी अर्थ शुभांगी मिश्रा ने।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

