फर्रुखाबाद मऊदरवाजा
फर्रुखाबाद हथियापुर बाईपास रोड सरैया नियामदपुर के अंतर्गत 76वा गणतंत्र दिवस आवासीय एसबीएल इंटरनेशनल स्कूल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ध्वजारोपण कर उन महापुरुषों को याद किया गया जिन लोगों ने अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी सभी अध्यापकों ने नमन व याद किया
जिसमें बच्चों ने भजन कीर्तन संगीत देशभक्ति व नृत्य किया बच्चों को गिफ्ट वितरित किया गया व मिठाइयां बांटी गई प्रबंधक आदेश कुमार राजपूत व वस्थापक विजय कुमार राजपूत भजन कीर्तन के बाद मिष्ठान व गिफ्ट बच्चों को वितरित किया गया
वहीं इसकी एक शाखा मैनपुरी में कार्यअस्त है मैनपुरी एसबीएल इंटरनेशनल स्कूल कार्यक्रम किया गया बच्चों ने भजन कीर्तन सुनाएं जिसके मुख्य प्रबंधक शिवकुमार राजपूत, प्रधानाचार्य शोभा राजपूत देश के महापुरुषों व वीर जवानों के बारे में बताया बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस