चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा ठेका के पास अवैध तमंचा लेकर बैठा युवक किसी का भी खौफ नहीं अवैध तमंचा देखकर लोगों ने राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी को फोन के माध्यम सूचना दी मौके पर पुलिस ने आकर युवक को गिरफ्तार कर लिया वही चाचूपुर जटपुरा प्रधान पति राकेश राजपूत ने बताया मैं अपने खेत से घर आ रहा था तभी एक युवक अवैध तमंचा लेकर खुले आम ठेका के पास बैठा है 

पुलिस ने एक तमंचा एक कारतूस मौके पर पुलिस ने युवक सहित बरामद किया प्रधान व ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है बदनपुर का निवासी है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

