राजेपुर थाना क्षेत्र
बीती रात बरेली मार्ग घने कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिस गाय की मौत हुई जब दलवीर सिंह अपने घर राजेपुर जा रहे थे तभी फर्रुखाबाद बरेली मार्ग चाचूपुर जटपुरा के अंतर्गत गाय को मृत्यु अवस्था में देखा पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना दी मौके पर पुलिस ने प्रधान पती राकेश राजपूत को बुलाकर कराया अंतिम संस्कार वही गौरक्षक दलबीर सिंह ने बताया है

अगर पूजनीय गोवंश की रक्षा के हेतु योगी महाराज जी आपका शासन व प्रशासन करें गौरक्षक का सहयोग तो हम पूजनीय गोवंश को बचाने में कामयाब हो जाएंगे और हम जब तक जिएंगे पूजनीय गोवंश की रक्षा करेंगे शपथ है गौ माता की और हमारे साथ में गौ रक्षक पिंटू सक्सेना गौ माता के दाह संस्कार में वही बैकुंठ न्यूज़ चीफ एडिटर की मौजूदगी में गो माता का दहा संस्कार संपन्न हुआ
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

