*एटा ब्रेकिंग*
जुगेंद्र सिंह यादव के घर के वाहर बने नाले से आगे बनाए गए घर के गेट को जिला प्रशासन ने तुड़बाया,
नगर पालिका की दो जेसीबी मशीन की मदद से ढहाया जा रहा अवैध अतिक्रमण
अतिक्रमण कों हटवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स लगाया गया,
Ex MLA रामेश्वर यादव सिंह अलीगढ़ जेल में है बंद भाई जुगेंद्र सिंह यादव एटा जेल में बंद है
कई थानों का पुलिस फोर्स और एसडीएम, नगर पालिका ईओ अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर मौजूद।