*घर में सो रही महिला को नशेड़ी दबंग ने धर दबोचा*
अमृतपुर फर्रुखाबाद नवीन मिश्रा की रिपोर्ट
बहनोई का मकान जोड़ रहे मिस्त्री साले ने पड़ोसी महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास आरोपी फरार
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर राजपुर निवासी एक युवती घर के चबूतरे पर सो रही थी तभी गांव के खुशीराम पुत्र टोडे के यहां सरकारी आवास बनाने आए नशेड़ी साले ने महिला की मच्छरदानी हटाकर दबोच लिया और महिला के पति छत पर सो रहे थे चीख-पुकार सुनकर पास पड़ोसियों ने पकड़ने का प्रयास किया दबंग जान माल की धमकी देकर फरार हो गए महिला ने थाना पुलिस से लगाई न्याय की गुहार पुलिस शिकायत के बाद से खुशीराम के पुत्र महिला को दे रहे जानमाल की धमकी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

