नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 38 बीज दुकानों पर छापा पांच लाइसेंस निलंबित चार बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस एवं 23नमूने ग्रहित। – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

38 बीज दुकानों पर छापा पांच लाइसेंस निलंबित चार बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस एवं 23नमूने ग्रहित।

आज दिनांक 17 /08/2023 को अपर मुख्य सचिव केस उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा जनपद कर कृषकों को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धयां सुनिश्चित करते हुए जनपद के समाज तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर आते हुए छापेमारी हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिला के अधिकारी वीके सिंह ने अवगत कराया कि सदर तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जिला आलू एवं सामाजिक विभाग अधिकारी कायमगंज तहसील में जिला कृषि प्रसार अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी अमृतपुर मे उप ओप्पो संभागीय हिसार अधिकारी सदर एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा छापे की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। तत्काल प्रभाव से 5 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया विवरण निम्न प्रकार है 1. गुप्ता बीज भंडार अचरा रोड नवाबगंज=निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब होना 2. राजन बीज एजेंसी रेलवे रोड का कायमगंज = निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब होने। 3. काव्या कृषि सेवा केंद्र बाईपास नवाबगंज =निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब 4. कृष्णा ट्रेडर्स रेलवे रोड कायमगंज निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद हो जाएगा। 5. विजय खाद भंडार नवाबगंज निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब होना। कारण बताओ नोटिस जारी। प्रतिज्ञा पखाद भंडार उम्मरपुर जांच के समय अभिलेख अपूर्ण पाएंगेय ,के एस बीज भंडार नवाबगंज जांच के समय अभिलेख का पूर्ण पाए गए ,गुप्ता बीज भंडार मोहम्मदाबाद रोड नवाबगंज के जांच के समय अभिलेख अपूर्ण पाएगी, हर्ष खाद एवं बीज भंडार नवाबगंज जांच के समय अभिलेख अपूर्ण पाएग

Check Also

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजेपुर में 52.5% फीडिंग पूरी हो चुकी है।

🔊 Listen to this राजेपुर शनिवार देर शाम 6:00बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विकासखंड …