नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जोगराजपुर ससुराल में आये युवक की बाढ़ में गंगा नदी के पानी मे डूबने से मौत – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जोगराजपुर ससुराल में आये युवक की बाढ़ में गंगा नदी के पानी मे डूबने से मौत

फर्रुखाबाद संरक्षक रामवीर राजपूत के साथ सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जोगराजपुर निवासी संतोष शर्मा ने अपनी पुत्री अमिता की शादी 2 वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज के गांव उखरा निवासी चंद्रपाल शर्मा के पुत्र सुरजीत शर्मा के साथ की थी 15 जुलाई को सुरजीत अपनी ससुराल आया हुआ था 16 जुलाई को समय लगभग 10बजे आलोक पुत्र चंगे व अजय पुत्र कमलेश निवासी जोगराजपुर थाना राजेपुर अपने चचेरे बहनोई सुरजीत पुत्र चंद्रपाल उम्र 25 निवासी ग्राम उखरा थाना नवाबगंज के साथ गांव के बाहर टापू पर भैंस लेकर गए थे गांव के बाहर गंगा का पानी सोता को पार करते समय उक्त लोग गंगा के सोता में फंस गए जिसमें आलोक व विजय तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए परंतु सुरजीत पुत्र चंद्रपाल उपरोक्त तैरकर बाहर नहीं आ सके तभी सोता के गहरे पानी में डूब गया तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाकर सुरजीत को सोता के गहरे पानी में खोज की गई तथा सुरजीत को बाहर निकाल कर इलाज के लिए राजेपुर समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया वही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर सरोज व एसडीएम गजराज सिंह व तहसीलदार कर्मवीर सिंह व राजस्व टीम सहित अन्य कर्मचारी गण मौके पर पहुंचे सूचना मृतक के परिजनों को दी गई मृतक की पत्नी अमिता ने जैसे ही शव को देखा तो अचैत हो गई अन्य महिलाओं का भी रो रो कर बुरा हाल था मृतक की मां बहन रो-रो कर कह रही थी हमें नहीं मालूम था कि मेरे लाड़ले का ससुराल में शव ही मिलेगा

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …