फर्रूखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट ललित राजपूत
अमृतपुर तहसील क्षेत्र पट्टी जासूपुर ग्राम पंचायत सेलमपुर अन्य दाता के वीना नक्शा व नहीं चकरोड ना ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर खेतों में चकरोड बनकर मिट्टी निर्माण कर रहे हैं। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल दर्ज कि गाई सचिव रोहित व फर्जी निस्तारण कर दिया गया है यह पर रोजगार सेवक विजय प्रताप सिंह ग्राम प्रधान राघवेंद्र व सचिव रोहित पाटेल मनरेगा के तहत लाखों रुपए के गबन करने की योजना। राजस्व विभाग में नहीं है कोई जानकारी उपजिलाधिकारी अमृतपुर से फोन पर वार्ता पर कहा कि तो उन्हें कहा कि सभी ग्रामीणों को तहसील में बुलाया गया है