नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने बदायूं से आ रही बस वृक्ष में टकराई जिससे 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने बदायूं से आ रही बस वृक्ष में टकराई जिससे 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल

फर्रुखाबाद राजेपुर

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने बदायूं से आ रही बदायूं डिपो की बस जिसका पंजीयन नंबरU P 78HT 5951 चालक विकास पुत्र राजवीर निवासी गांव बिल्सी देवरी जनपद बदायूं परिचालक मनोज मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा निवासी बिल्सी देवरी जनपद बदायूं से सवारी भरकर हरदोई जा रहे थे सुबह समय लगभग 4:00 बजे फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने रोड के किनारे खड़े गूलर के पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस राजेपुर को दी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौका पर पहुंचे तथा अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ घायलों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भर्ती करवाया घायलों में सत्यवीर पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष गांव बिल्सी बेहटा जनपद बदायूं रामविलास पुत्र छोटेलाल उम्र 42 वर्ष बिसौली थाना पचदेवरा जनपद हरदोई प्रेमा पत्नी रामविलास उम्र 40 वर्ष जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर शेखर शर्मा पुत्र बड़े लाल उम्र 15 वर्ष पुष्पा पत्नी सर्वेश उम्र 32 वर्ष निवासी बिल्सी द्वारा बदायूं नितिन पुत्र सर्वेश निवासी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीओ अमृतपुर सीडीओ फर्रुखाबाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर घायलों के हाल-चाल जाने

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …