फर्रुखाबाद
अमृतपुर राजेपुर संवाददाता अरुन राजपूत की रिपोर्ट
अमृतपुर क्षेत्र के पट्टी भरखा व सैदापूर पट्टी दारापुर चाचूपुर कि मजरा पखियनगलाआदि कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी लाखों रुपए की फसल बर्बाद धर्मवीर पुत्र तीसराम , अरुन रामहेत महिपाल आदि लोगों ने बताया कि मूंगफली और शिवाला की फसल में लाखों का हुआ नुकसान जिससे किसान के चेहरे उतर गए वही सैदापुर के सेवाराम, महिपाल, दयाराम आदि लोगों ने बताया है कि हमारे गांव सैदापुर के चारों ओर गंगा जी का पानी भरा है यहां से हम सभी को काफी दिक्कत हो रही है आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है प्रशासन द्वारा एक वोट दिया गया है वह भी पट्टी भरखा के लोग अपनी फसलें बचाने में लगे हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है अगर या ना हो तो बहुत ज्यादा परेशानी होती जितने भी लोग हैं वह लोग तो छाती से पानी में उतर कर सूखे पर लैट्रिन चले जाते हैं
परंतु लेडीस और बच्चे लोगों को बहुत ज्यादा ही दिक्कत हो रही है एक वोट आया वह भी सैदापुर के नाम से लेकिन वोट को इस्तेमाल पट्टी भरका के लोग कर रहे हैं कई बार अधिकारी लोग देख तो गए हैं लेकिन अभी तक हमें कोई बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिली है एक वोट मिला है लेकिन उससे काम नहीं चल पा रहा है गांव में अधिक जनसंख्या है पट्टी बरखा और अन्य लोग उसे यूज करते हैं और लोगों ने बताया कि हमें और वोट की आवश्यकता है हमें प्रशासन द्वारा वोट उपलब्ध कराया जाए
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

