संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र 50 गांव में बाढ़ का पानी भरा है अन्य दाताओं की लाखों रुपए की फसल जलमग्न हो गई है अन्य दाताओं के चेहरे मायूस आपको बता दें राजेपुर थाना क्षेत्र कई गांव में बाढ़ का पानी भरा है जिससे लोगों को घरों में आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई रोडो का संपर्क मार्ग बाधित है कनकापूर, चाचूपुर, पट्टी दारापुर, जसुपुर ,पट्टी बरखा , दारापुर, नगला केवल, सैदापुर ,गढ़िया , पतिपालपुर , पश्चिमी गांव की आज की जिटौली दाढ़ीपुर, बदनपुर आदि


गांव बाढ़ से प्रभावित हैं ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी इतनी तेजी से बढ़ रहा है फसल भी नहीं काट पाए चली गई कनकापुर के ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कोई भी प्रशासन द्वारा नाव उपलब्ध नहीं कराई गई आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है घर पर जाने के लिए अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जा रही है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

