नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजेपुर ब्लाक सभागार में 30 जुलाई को एडीजे नरेंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में महिलाओं के क्या है अधिकार किया गया जागरूक* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

राजेपुर ब्लाक सभागार में 30 जुलाई को एडीजे नरेंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में महिलाओं के क्या है अधिकार किया गया जागरूक*

फर्रुखाबाद राजेपुर से सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट

राजेपुर ब्लाक सभागार में 30 जुलाई को एडीजे नरेंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में महिलाओं के क्या है अधिकार किया गया जागरूक । एडीजे के द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आप सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए आप पर कोई अत्याचार करता है या न्यायालय में कोई मुकदमा दायर करता है या पुलिस कंप्लेंट करता है तो आप की जांच कोई महिला पुलिस अधिकारी ही करेगी और आप लोग पर हो रहे अत्याचार की सूचना आप 1090 1076 112 सहित ऐसे कई नंबर है जिस पर आप लोग सूचना देंगे तो आप की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और उसकी जांच करने के लिए संबंधित महिला पुलिस अधिकारी के पास जाएगी जिसका संज्ञान लेकर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी । साथी साथ महिलाओं के घरों में हो रहे गृह क्लेश पर महिलाओं को ध्यान देना चाहिए और जहां तक हो सके वहां तक आपस में ही घर पर समझौता कर मामले को निपटाने का प्रयास करें । अराजक तत्वों से दूर रहे मणिपुर में हुई घटना को देखते हुए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । संपत्ति में आबादी भूमि पर सभी को 2005 के बाद जो पुत्री विवाहिता है उसको भी हिस्सा दिया जाएगा । और घर के बंटवारे में भी ब जमीन पर उसका अधिकार रहेगा महिलाएं की अपनी पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी होती है । और अपने बच्चों को समय से तैयार कर स्कूल भेजें इस दौरान ऐसे कई एक महिलाओं के अधिकार हैं जिनको लेकर उन को जागरूक करते हुए एडीजे के द्वारा उनके अधिकार बताए गए । देखा गया कि महिला के अधिकारों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक परिसर के अधिकारी महिलाओं को कुर्सियां तक नसीब नहीं करा सके महिलाओं को जमीन पर बैठकर ही अधिकारों को जाना पड़ा । कुछ महिलाएं ब्लॉक परिसर के अंदर तो पहुंच गई लेकिन उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर पाई वहीं महिला समूह सहायता की कोषाध्यक्ष व महिला ने बताया कि राजेपुर ब्लाक के अंदर विवीएम त्रिवेंद्र ने कोषा अध्यक्ष के साथ अभद्रता की और उसका भुगतान न करने की धमकी दी और उसे बेइज्जत कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया जिस पर महिला ने भावुक होकर मीडिया को अवगत कराया कि मुझे त्रिवेंद्र ने बेइज्जत कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया जिस पर वहां रोने लगी आंख में आंसू लेकर ब्लॉक परिसर मैं बैठी रही और त्रिवेंद्र ने धमकी दी है कि आपका समूह जल्दी खत्म कर देंगे इस दौरान समूह की महिलाएं रेखा निवासी भरका, मंजू निवासी भुसेरा, मिथिलेश निवासी भुसेरा, नीतू, अनुराधा, संगीता, पूनम निवासी राजेपुर, शहीद लगभग 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने जमीन पर बैठकर अपना समय व्यतीत किया कुछ महिलाओं ने तो यहां बताया कि वहां बाढ़ के पानी से गुजर कराएं और बैठने को कुर्सियां तक नसीब नहीं हुई इस दौरान एडीजे नरेंद्र प्रकाश व उमा मिश्रा महिला एडवोकेट व ओमप्रकाश गौतम एडवोकेट व राम सिंह बाबू जिला प्राधिकरण व राजेपुर खंड विकास अधिकारी व अमृतपुर तहसीलदार कर्मवीर सिंह व एडीओ अजीत पाठक व एडीओ कृषि अमित कुमार, कानूनगो मानसिंह व लेखपाल श्याम बाबू सहित कई ग्राम प्रधान कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …