नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ का वर्षा कहर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के ऊपर होने से क्षेत्र में मची तबाही लोगों के रहने व खाने के पड़े लाले – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ का वर्षा कहर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के ऊपर होने से क्षेत्र में मची तबाही लोगों के रहने व खाने के पड़े लाले

फर्रुखाबाद

चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है नरौरा बांध से गंगा में आज 294525 क्यूसेक पानी छोड़ गया हैं गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 137.30 रिकॉर्ड किया गया गंगा नदी में अब तक नरौरा बांध से पानी छोड़ा जा रहा था उससे अधिक छोड़े जाने के आसार हैं

अमृतपुर राजेपुर न्यूज़

राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम चाचूपुर जटपुरा का मजरा तीसराम की मड़ैया। पखियनगला ,पश्चिमी गोटिया, ग्राम सभा पट्टी दारापुर, पट्टी भरखा, सैदापुर , जसुपुर गढ़िया , कनकापुर, जिठोली, सलेमपुर, दारापुर, केवल नगला, लगभग अमृतपुर व राजेपुर क्षेत्र के सभी गांव पूर्ण रूप से जलमग्न है पट्टी दारापुर रामलड़ैते कोटेदार, लालाराम पूर्व प्रधान , रामसरन वर्तमान प्रधान, रामरहीश, फकीरेलाल, सीताराम, आदि लोगों ने बताया लोगों ने बताया रोड कट चुकी है आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यहां रहने व खाने के लाले पड़े हैं पूरा गांव पूर्ण रूप से जलमग्न है मीडिया कर्मी ने क्षेत्र में घूम कर जायजा लिया तो पता चला की अमृतपुर क्षेत्र के सभी गांव पूर्ण रूप से जलमग्न है खाने व रहने के लाले पड़े हैं कोई छत पर रहकर गुजारा कर रहा है तो कोई रोड के किनारे झोपड़ी बनाकर गुजारा कर रहा है गंगा के विकराल रूप ने गंगापार क्षेत्र में मचाई तबाही बाढ़ के पानी से मची अफरा-तफरी

क्षेत्र व देशवासियों को
स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …