भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया
संरक्षक रामवीर राजपूत
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो हो गया भारत के चार विकेट 66 रन 14.1 ओवर में ही गवा दिए थे पहली बार वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इशांत किशन 82 रन और हार्दिक पंड्या 87 ने पल्ले केले स्टेडियम में पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की
इसके बाद आए इशांत किशन ने पारी संभाली भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा 11 रन शुभ मंगल दर्शन विराट कोहली 4 रन, 14 स्रेयर इशांत किशन 82 रन हार्दिक पंड्या 87 रन जडेजा 14 रन शार्दुल 3 शार्दुल 3 कुलदीप कर बुमराह 16। , भारत ने 14.1 ओवर में 66 रन पर 4 गवा दिए थे लेकिन इसके बाद किशन और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानियों को बैक फुट पर भेज दिया इशांत और अपना आखिरी स्पेल फेंकने आए साइन ने हार्दिक पांड्या को आउट करके बड़े स्कोर से महफूज कर दिया वहां तो भी भला जसप्रीत बुमराह और कुलदीप का जिन्होंने 9 विकेट के लिए 19 रन जोड़े और टीम को 250 के पार पहुंचाया हालांकि भारतीय टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में अलाउड हो गई भारत को 266 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

