सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद लगातार बढ़ रहे महिलाओं के साथ अपराध को लेकर जिले के सभी थानों व कोतवाली के तिराहा चौराहा, कॉलेज, महिला सिपाही द्वारा महिलाओं ब किशोरियों को किया जा रहा है जागरूक !
कादरी गेट थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मियों के भ्रमण कर महिलाओं व किशोरियों को महिला अपराध संबंधी जानकारी दी ! कहा कि कोई परेशान करे तो 1090, 112 118, 1098 ब 1076 पर सूचना दें 

खाकी की ड्यूटी के आगे बच्चों को भी तपती धूप में सड़क पर ले उतरी महिला सिपाही और देखने को मिला की तपती धूप में अपने छोटे ननिहाल को लेकर महिलाओं व किशोरियों को समझती नजर आ रही कादरी गेट थाने की महिला पुलिस
इधर खाकी की ड्यूटी निभाते हुए उधर मां की ममता का फर्ज निभाते हुए नजर आई सलाम है हमारे देश की ऐसी महिलाओं के लिए

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

