नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रजापति समाज ने कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में पहली बार धूमधाम से मनाई अपने महापुरुष श्री संतराम बी. ए. प्रजापति जी की जयंती* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

प्रजापति समाज ने कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में पहली बार धूमधाम से मनाई अपने महापुरुष श्री संतराम बी. ए. प्रजापति जी की जयंती*

*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

कायमगंज जिला फर्रुखाबाद की पावन धरा पर युवा समाज सेवी मनोज प्रजापति के नेत्रत्व में समस्त प्रजापति समाज के सहयोग से अपने अराध्य परम आदरणीय श्री संतराम बी.ए प्रजापति जी की प्रथम भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं कारागार मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी के पुत्र श्री दिनेश प्रजापति रहे। युवा समाज सेवी मनोज प्रजापति एवं रोहित प्रजापति ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री जी के बेटे का 20 किलो फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर श्री संतराम प्रजापति जी की जयंती कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। कायमगंज के हजारों की संख्या में प्रजापति ने एकता का परिचय देते हुए इस जयंती कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया को बदलाव का एक सन्देश देने की कोशिश की है। समाज के वरिष्ठ समाज सेवी राजकुमार प्रजापति, उपेंद्र प्रजापति, नीरज प्रजापति, मुनेश प्रजापति और दामोदर प्रजापति ने कहा कि अब प्रजापति समाज जागरूक हो रहा है और अगर कुम्हारों को उनका हक़ नहीं मिलेगा तो वह अपने हक़ के लिए संघर्ष करेगा और जरूरत पड़ने पर अपने अधिकारों के लिए उग्र आंदोलन भी करेगा। वही युवा समाज सेवी एवं कार्यक्रम के मुखिया मनोज प्रजापति ने कहा ये दुनिया इतनी आसानी से किसी को कुछ नहीं देती अगर प्रजापति समाज को अपने अधिकार चाहिए तो उन्हें लड़ना होगा उन्हें संघर्ष करना होगा क्यों अधिकार मांगे नहीं जाते अधिकार छीने जाते हैं। युवा तेजतर्रार जोशीले मनोज प्रजापति जी अपने समाज को शिक्षित होने और संगठित होने पर बल दिया उन्होंने कहा शिक्षित और संगठित समाज ही अपनी तकदीर बदल सकता है। मंच संचालन कर रहे। श्री रूद्रवीर सेना संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री विजय सिंह जी एवं भव्य जयंती समारोह को सफल बनाने में हजारों की संख्या में आये प्रजापति समाज और युवा समाज सेवी रोहित प्रजापति, वरिष्ठ समाज सेवी राजकुमार प्रजापति, दिनेश प्रजापति उपेंद्र प्रजापति, नीरज प्रजापति, दामोदर प्रजापति, मुनेश प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति और सुदेश प्रजापति की अहिम भूमिका रही।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …