संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
40 लोकसभा फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन 103 अलीगंज विधानसभा में आठ बार वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल को चुनाव आयोग ने मामले को लिया संज्ञान में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक नियमानुसार विवेचना की कार्रवाई प्रचलित है नियमा अनुसार जांच कर आवशयक कार्रवाई की जा रही है 
चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई
फर्रुखाबाद लोकसभा 40 जनपद एटा विधानसभा 103 अलीगंज बूथ संख्या 343 खिरिया परमान थाना नया का है फर्जी वोट डालने अनिल सिंह के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है बूथ पर तैनात पोलिंग पार्टियों को सस्पेंड कर दिया गया है अनुमस्तक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

