अमृतपुर राजेपुर
चीफ एडिटर केशराम राजपूत
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पट्टी दारापुर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग झोंपड़ी पर गृहस्थी जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया टेबल, पंखा फेन, कपड़े ,साइकिल, आदि सामान जलकर राख हो गया पिंकी ने बताया पति को खाना देने खेत पर गई थी खेत पर नराई का काम चल रहा है वही घर पर अचानक आग लग गई 

महाराम के घर में अचानक आग लग गई ग्रामीणों का कहना है चूल्हे में दूध गर्म हो रहा था जिससे अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
चुले की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से बच्चो के कपडे आटा साइकिल चारपाई आदि गृहस्ती का सामान जल कर राख हो गया ग्रामीणों ने बताया है फोन के माध्यम से आशीष लेखपाल को सूचना दे दी गई है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

