संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
जनपद फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश के अनुसार जनपद फतेहगढ़ में चलाया जा रहा है। हूटर, नीली बत्ती ,लाल बत्ती चेकिंग अभियान जनपद के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग हूटर हटाओ लाल बत्ती अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कुछ लोग अपनी गाड़ियों में हूटर सायरन नीली बत्ती ,लाल बत्ती ब्लैक फिल्में लगाने वालों के ऊपर विरुद्ध विधिक करवाई की जा रही है कार्रवाई बीते दिन लखनऊ उत्तर प्रदेश में हूटर हटाओ अभियान चलाया गया RTO, ARTO बैक फुट पर हूटर उतार रही
पुलिस छोटे स्तर पर कार्यअस्त अधिकारी भी अपनी गाड़ियों पर हूटर नीली बत्ती लगाए हैं ऐसे अधिकारियों की गाड़ियों से लाल बत्ती नीली बत्ती उतार जा रहा है व पुलिस विधिक करवाई कर रही है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

