संवाददाता रायबरेली रिपोर्ट
रायबरेली में बीते दिन गंदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पयागपुर गंगा घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे दो युवकों की मौत का वीडियो आया सामने अपनी मौत से पहले बनाया वीडियो और अपने ही मौत की कर दी भविष्यवाणी तीनों युवक कह रहे हैं कि यह है तोहीद, शान व फहद हम लोग गंगा नहाने जा रहे हैं और आज जाएगी मेरी जान यही नहीं अपनी बाइक को बताते हैं यह है मेरी बाइक को जनाजा बाहन आज जाएगी मेरी जान यही नहीं वायरल वीडियो में तीनों युवक मोटरसाइकिल से गए थेउसको ही अपना जनाजा बताया था बीते दिन गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से तीनों युवक डूब गए थे जिसमें एक की जान बच गई थी वही दो युवक तोहिद गंगा में डूब गए थे जिनके सबों की एसडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद शव ढूंढ पाया