नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजेपुर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से पच्चासो बार काटी जाती बिजली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक स्तर ‌ कामकाज हो रहा प्रभावित – बैकुंठ की आवाज
Breaking News
राजेपुर विद्युत उपकेंद्र
राजेपुर विद्युत उपकेंद्र

राजेपुर विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से पच्चासो बार काटी जाती बिजली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक स्तर ‌ कामकाज हो रहा प्रभावित

फर्रुखाबाद,राजेपुर

सह ब्यूरो चीफ अभिजीत वाजपेई की रिपोर्ट

राजेपुर बिजली उपकेंद्र से थोड़ी देर की बारिश में ही बिजली विभाग के कर्मचारी घंटे में कई बार काटते हैं बिजली कई जगहों पर ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही हैं बिजली न होने से दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो रहा है राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव महिला वार्ड में इमरजेंसी में बिजली न होने से डॉक्टर को मरीजों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें गर्मी भरी उमस से बिजली न होने से लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिन जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वे बिजली विभाग के सितम झेलने को मजबूर हैं लाइनमैन तो लाइन काटने की धमकी देता अगर बिजली की जानकारी चाहो तो कहता है कि बिजली बिल बकाया जमा करो तभी बिजली सही करेंगे नहीं तो साहब से मिलकर मुकदमा लिखवा देंगे ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसा हो रहा है हर बार यही होता है हल्की सी हवा-आंधी और बारिश में बिजली काट दी जाती है कभी कुछ देर में आ जाती है तो कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है

राजेपुर विद्युत उपकेंद्र
राजेपुर विद्युत उपकेंद्र
राजेपुर विद्युत उपकेंद्र
राजेपुर विद्युत उपकेंद्र

कि जब बिल की बारी आती है तो विभाग थोड़ी सी भी मोहलत नहीं देता। समय पर बिल नहीं भरो तो लाइन काटने की धमकी दी जाती है लाइनमैन से जब संपर्क किया जाता है तो लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार कहते है कि पहले कोल्ड की बिजली सही होगी इसके बाद समय मिलेगा तो गांव की बिजली चालू होगी वहीं 4 दिन से लगातार हो रही बारिश से बूंदाबांदी से 24 घंटे में केवल 4 घंटे ही बिजली समय से गांव ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही है गर्मी भरी उमस से जमकर कटौती फाल्ट की वजह से की जा रही है उपभोक्ताओं ने बताया लाइन से संबंधित व केविल जानकारी लेना चाहो‌ तो लाइनमैन फोन नहीं उठाता है

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …