फर्रुखाबाद,राजेपुर
सह ब्यूरो चीफ अभिजीत वाजपेई की रिपोर्ट
राजेपुर बिजली उपकेंद्र से थोड़ी देर की बारिश में ही बिजली विभाग के कर्मचारी घंटे में कई बार काटते हैं बिजली कई जगहों पर ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही हैं बिजली न होने से दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो रहा है राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव महिला वार्ड में इमरजेंसी में बिजली न होने से डॉक्टर को मरीजों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें गर्मी भरी उमस से बिजली न होने से लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिन जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वे बिजली विभाग के सितम झेलने को मजबूर हैं लाइनमैन तो लाइन काटने की धमकी देता अगर बिजली की जानकारी चाहो तो कहता है कि बिजली बिल बकाया जमा करो तभी बिजली सही करेंगे नहीं तो साहब से मिलकर मुकदमा लिखवा देंगे ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसा हो रहा है हर बार यही होता है हल्की सी हवा-आंधी और बारिश में बिजली काट दी जाती है कभी कुछ देर में आ जाती है तो कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है


कि जब बिल की बारी आती है तो विभाग थोड़ी सी भी मोहलत नहीं देता। समय पर बिल नहीं भरो तो लाइन काटने की धमकी दी जाती है लाइनमैन से जब संपर्क किया जाता है तो लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार कहते है कि पहले कोल्ड की बिजली सही होगी इसके बाद समय मिलेगा तो गांव की बिजली चालू होगी वहीं 4 दिन से लगातार हो रही बारिश से बूंदाबांदी से 24 घंटे में केवल 4 घंटे ही बिजली समय से गांव ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही है गर्मी भरी उमस से जमकर कटौती फाल्ट की वजह से की जा रही है उपभोक्ताओं ने बताया लाइन से संबंधित व केविल जानकारी लेना चाहो तो लाइनमैन फोन नहीं उठाता है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

