फर्रुखाबाद राजेपुर
राजेपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत जसूपुर गढ़िया तस्लीम पुत्र नूरहसन अपने घर पर सलेमपुर कहकर घर से कुछ सामान लेने गया था लेकिन घर शाम तक वापस नहीं आया तो परिवारजनों ने खोजबीन जारी कर दी खोजबीन करने के बाद वह नहीं मिला परिवार जनों ने 14 अगस्त को राजेपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी परिवार जनों की लगातार खोजबीन जारी है अगर किसी भी व्यक्ति को युवक मिलता है तो वह तत्काल परिवारजनों ,राजेपुर थाने में सूचना दे सूचना देने वाले व्यक्ति उचित इनाम दिया जाएगा
परिवारजन मोबाइल नंबर 6392103191,8168097605,9236397754