*
सब मीटर रीडर जिलाधिकारी महोदय से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए 2021मे कम्पीटेंट सिनर्जी आइ थी और मई 2025 तक उसने हम मीटर रीडरों से काम कराया जब कम्पनी गई लोगों का मई 2025का वेतन व 5000 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी और 27 को हम लोगों के वालेट से रुपया काट लिया है वो किसी भाई का 500 है तो किसी का 5000 हजार है और किसी का 13000, हजार रुपए है पूरे ज़िले में लगभग 150 मीटर रीडर है जिलाधिकारी महोदय ने अधिक्षण अभियंता महोदय को फ़ोन करके कहा कि सभी मीटर रीडरों का रुपया दिलवाओ जल्द से जल्द इस इस मौके पर
शिवा त्रिवेदी, चांद मियां, सचित दीक्षित, राहुल दीक्षित, अमन अकाश, शकील, प्रिंस, सलमान, अभय शुक्ला, आमिर, ताज राजा, संजय मिश्रा, आदि सब मीटर रीडर मौजूद रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

