राजेपुर से संवाददाता आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
- राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे निबिया मोड़ अंतर्गत अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवार को जोरदार मारी टक्कर जिससे सूचना मिलते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है
मृतक का नाम शशिकांत राजपूत पुत्र मुलायम गांव कटकिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर मृतक की गाड़ी बाइक डिस्कवर संख्या यूपी 27 Q 9035 को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी वही मृतक शशिकांत की शादी 1 दिन पूर्व पहले दिनांक/08/05/023 को हुई थी वही हाथो की मेहँदी नही उतरी थी वही पुलिस जांच में जुटी हुई है

.
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News
मृतक का नाम शशिकांत राजपूत पुत्र मुलायम गांव कटकिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर मृतक की गाड़ी बाइक डिस्कवर संख्या यूपी 27 Q 9035 को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी वही मृतक शशिकांत की शादी 1 दिन पूर्व पहले दिनांक/08/05/023 को हुई थी वही हाथो की मेहँदी नही उतरी थी वही पुलिस जांच में जुटी हुई है

